मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress says, people like soros can not decide election results in India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (15:01 IST)

सोरोस मामले से कांग्रेस ने झटका हाथ, लोकतांत्रिक पुनरुद्धार पर कही बड़ी बात

सोरोस मामले से कांग्रेस ने झटका हाथ, लोकतांत्रिक पुनरुद्धार पर कही बड़ी बात - congress says, people like soros can not decide election results in India
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत में नेहरूवादी विरासत यह सुनिश्चित करती है कि अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस जैसे लोग भारतीय चुनावों के परिणाम तय नहीं कर सकते।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री से जुड़ा अडाणी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है। इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है।रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते।
 
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी ट्वीट कर कहा, स्मृति ईरानी जी साफ़ सुन लो मोदी जी को कोई झुकाये कोई उठाये ये देखना भाजपा का काम है, पर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को झुकाने की औक़ात दुनिया में किसी की नहीं है। भाजपा देश के पीछे ना छुपे।
 
उल्लेखनीय है कि सोरोस ने कहा है कि भारतीय व्यवसायी गौतम अडाणी के कारोबारी साम्राज्य में उथल-पुथल ने निवेश के अवसर के रूप में भारत में विश्वास को हिला दिया है और यह भारत में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार के द्वार खोल सकता है।
 
सोरोस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले अपने एक भाषण में कहा कि मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों के जवाब देने होंगे।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह भारत की संघीय सरकार पर मोदी की मजबूत पकड़ को काफी कमजोर करेगा और बहुत जरूरी संस्थागत सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए दरवाजे खोलेगा। हो सकता है कि मुझे समझ नहीं हो लेकिन मैं भारत में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की उम्मीद करता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta