शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 157 new cases of corona in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (14:49 IST)

Corona India Update: कोरोना के 157 नए मामले, 1862 मरीज उपचाराधीन, कोई मौत नहीं

Corona India Update: कोरोना के 157 नए मामले, 1862 मरीज उपचाराधीन, कोई मौत नहीं - 157 new cases of corona in India
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 157 नए मामले आने के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,862 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में बताया गया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोविड-19 से 5,30,757 लोगों की जान गई है, वहीं अब तक 4,46,84,659 लोग संक्रमित हुए हैं और कोई मौत नहीं हुई है।
 
आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का महज 0.01 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने की दर 98.91 प्रतिशत है।
 
कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,52,039 है जबकि महामारी में मृत्युदर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सोरोस मामले से कांग्रेस ने झटका हाथ, लोकतांत्रिक पुनरुद्धार पर कही बड़ी बात