शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress, Raffel Aircraft deal, Randip Singh Surjewala
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (19:01 IST)

रॉफेल विमान मामले में फंसती जा रही है सरकार...

रॉफेल विमान मामले में फंसती जा रही है सरकार... - Congress, Raffel Aircraft deal, Randip Singh Surjewala
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार एक झूठ छिपाने के लिए सौ झूठ बोल रही हैं और इससे बचने का वह जितना प्रयास कर रही है, उसमें उतनी ही ज्यादा उलझ रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव गौड़ा तथा प्रमोद तिवारी ने संसद भवन परिसर में कहा कि सरकार इस मामले में जितना झूठ बोलकर बचने का प्रयास कर रही है उसी गति से और अधिक इसमें फंस रही है।


उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री सीतारमण ने पिछले वर्ष नवंबर में कहा था कि सरकार को रॉफेल लड़ाकू विमानों की कीमत बताने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अब वह अपने इस बयान से पलट गई हैं और कह रही हैं कि समझौते में गोपनीयता की शर्त है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कल लोकसभा में कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए कीमत का खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन विमानों में लगे लड़ाकू उपकरणों की जानकारी नहीं मांग रही है, क्योंकि यह सुरक्षा का मामला हो सकता है लेकिन विमानों की कीमत में सुरक्षा का मामला कहां से आता है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इन विमानों की खरीद में देश को राजस्व का बड़ा नुकसान हुआ है और सरकार इसे छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इन्हीं विमानों को कतर ने जिस कीमत पर खरीदा है, भारत सरकार ने उससे तीन गुना अधिक कीमत पर इन विमानों को खरीदकर राजस्व का नुकसान क्यों पहुंचाया, इसका जवाब देश को दिया जाना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस तरह हुई जासूसी, आप भी रहें सावधान...