गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress praises Indian army
Written By
Last Modified: रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (23:52 IST)

सेना ने Pok में घुसकर तबाह किए टेरर कैंप, कांग्रेस ने कहा- सेना के पराक्रम पर गर्व

सेना ने Pok में घुसकर तबाह किए टेरर कैंप, कांग्रेस ने कहा- सेना के पराक्रम पर गर्व - Congress praises Indian army
नई दिल्ली। कांग्रेस ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के लिए सेना की कार्रवाई की रविवार को प्रशंसा की और कहा कि उसे सेना के पराक्रम पर गर्व है।
 
ALSO READ: सेना प्रमुख का बड़ा बयान, भारतीय तोपों ने तबाह किए 3 टेरर कैंप, 10 पाक सैनिक भी मारे गए
सेना प्रमुख बिपिन रावत के अनुसार बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की नीलम घाटी में भारी गोलाबारी की और चार आतंकी अड्डों एवं कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि इस गोलाबारी में 6-10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और इतने ही आतंकवादी भी मारे गए।
 
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, 'सीमापार आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने की दिशा में बहादुर भारतीय सेना का एक दूसरा शानदार अभियान। हमें आपके पराक्रम और साहस पर गर्व है।'
 
ALSO READ: PoK में टेरर कैंप्स तबाह होने से पाकिस्‍तान में मचा हड़कंप, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब
सीमा पर गोलीबारी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा कांग्रेस की प्रमुख सैलजा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'भारतीय सेना ने हमेशा ही भारत की सीमा सुरक्षित रखी है। हमें अपनी सेना पर गर्व है और हमें सशस्त्र बलों पर पूरा विश्वास है कि वे हमारी सीमाओं की रक्षा करेंगे। हमारी सेना पूरी तरह समर्थ है।'
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर सेवाएं प्रभावित, यात्री परेशान