गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army conducted artillery fire on terror launch pads, Pak summoned Indian Deputy High Commissioner
Written By
Last Modified: रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (17:48 IST)

PoK में टेरर कैंप्स तबाह होने से पाकिस्‍तान में मचा हड़कंप, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

PoK में टेरर कैंप्स तबाह होने से पाकिस्‍तान में मचा हड़कंप, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब - Indian army conducted artillery fire on terror launch pads, Pak summoned Indian Deputy High Commissioner
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने रविवार को तोपखाने का मुंह खोलते हुए नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर के पास सीमा पार स्थित कम से कम चार आतंकी शिविरों और पाक सेना के कई ठिकानों पर भीषण हमला किया। इसमें 30 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है साथ ही 5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। भारत के इस हमले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान ने भारत के डिप्टी हाईकमिश्नर गौरव आहलूवालिया को सीमा पर हुई गोलीबारी के बीच तलब किया है।
 
2 जवानों की शहादत का बदला : जवाबी कार्रवाई ऐसे समय की गई जब शनिवार शाम पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक आम नागरिक मारा गया।
 
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल शाम तंगधार सेक्टर के भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अकारण संघर्षविराम उल्लंघन शुरू कर दिया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों के लांच पैडों और इन लांचच पैडों को सुरक्षा प्रदान करने वाली अनेक पाकिस्तानी चौकियों तथा कुछ शस्त्र स्थलों को निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पार से आतंकी गतिविधियों में मदद देना जारी रखता है तो भारतीय सेना को अपने हिसाब के समय और जगह पर जवाब देने का अधिकार है।
 
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी ठिकानों तथा आतंकी शिविरों को निशाना बनाने की तुलना 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं की जानी चाहिए।
क्या बोली पाक सेना : इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रविवार को कहा कि भीषण गोलीबारी में कम से कम नौ भारतीय सैनिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं, लेकिन भारतीय सेना ने इस दावे का खंडन किया है।
 
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि झड़पों में पाकिस्तान ने भी अपना एक सैनिक और तीन नागरिक खो दिए।
 
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद जिला उपायुक्त बदर मुनीर ने मीडिया से कहा कि नौसेरी सेक्टर तथा पास में नीलम घाटी के जुरा सेक्टर के क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़ें
भाजपा प्रत्याशी ने किया EVM में सेटिंग का दावा, वीडियो वायरल