मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress on parliament security breach, Why was BJP MP Simha not questioned?
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (09:42 IST)

भाजपा सांसद सिम्हा से क्यों नहीं हुई पूछताछ, सुरक्षा चूक मामले में कांग्रेस का सवाल

Parliament Protest
Parliament security breach : कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी दलों के 141 सांसदों के निलंबन को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने सवाल किया किया कि सुरक्षा चूक के मामले में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई?
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'लोकसभा में हुई बेहद गंभीर सुरक्षा चूक की घटना को ठीक एक सप्ताह हो चुका है। उस खतरनाक घटना ने पूरे देश को चौंका दिया।’
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गई है। ठीक है। लेकिन ऐसा क्यों है कि 7 दिन के बाद भी भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा, जिन्होंने लोकसभा में 2 आरोपियों को प्रवेश दिलाने में मदद की, उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है?’’
 
रमेश ने कहा कि यह बहुत ही विचित्र स्थिति है क्योंकि आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून UAPA (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इस बीच 13 दिसंबर की घटना पर संसद में गृहमंत्री के बयान की सीधी, सरल और पूरी तरह से वैध मांग करने पर 'इंडिया' गठबंधन के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 141 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को 49 लोकसभा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त, नाले में उतरा पिछला पहिया