शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress must apologise : Prakash Javadekar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (12:38 IST)

पुलवामा हमले को साजिश बताने वाली कांग्रेस मांगे माफी-जावड़ेकर

पुलवामा हमले को साजिश बताने वाली कांग्रेस मांगे माफी-जावड़ेकर - Congress must apologise : Prakash Javadekar
नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा है कि पुलवामा आतंकवादी हमले को साज़िश बताने वाली कांग्रेस को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। 
 
जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया। अब कांग्रेस वाले और बाक़ी लोग जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
 
पाकिस्तान के मंत्री फ़वाद चौधरी ने गुरुवार 29 अक्टूबर को पाकिस्तानी संसद में दिए अपने बयान में माना की पुलवामा आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने पिछले साल पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की उपलब्धि करार दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।