रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress leader shashi tharoor in hospital after injuries
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (14:33 IST)

मंदिर में पूजा के दौरान गिरकर घायल हुए शशि थरूर, अस्पताल में भर्ती

shashi tharoor। मंदिर में पूजा के दौरान गिरकर घायल हुए शशि थरूर, अस्पताल में भर्ती - Congress leader shashi tharoor in hospital after injuries
कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शशि थरूर सोमवार को एक मंदिर में पूजा के दौरान गिर पड़े और घायल हो गए।थरूर को सिर में चोट लगी है जिसके कारण उन्हें छह टांके लगाए गए हैं। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
 
प्राप्त समाचार के अनुसार चोट लगने के बाद थरूर ने सोमवार को अपनी चुनावी रैली रद्द कर दी। यह घटना उस समय हुई जब थरूर थम्पनूर में गांधारी अम्मन कोविल मंदिर में पूजा करने के बाद एक तराजू पर बैठे। थरूर जिस तराजू पर बैठे थे, वह टूट गया और वे गिर पड़े।
 
पूर्व मंत्री के सिर और पैर में चोट लगी। उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर में छह टांके लगे हैं। थरूर तिरुवनंतपुरम से दो बार सांसद चुने जा चुके हैं।