रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress leader jairam ramesh on modi rally in haryana
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:03 IST)

मोदी की सभा से पहले कांग्रेस बोली, किसानों का भरोसा भाजपा से पूरी तरह उठा

jairam ramesh questions PM Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हरियाणा में होने जा रही चुनावी सभा से पहले बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य के किसानों का भरोसा भाजपा से पूरी तरह उठ चुका है। प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा के सोनीपत में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि किसान आंदोलन के बाद अन्नदाताओं से प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे उसपर क्या कोई नई जानकारी उनके पास है? उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के किसानों का भरोसा भाजपा से पूरी तरह से उठ चुका है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब 2021 में काले कृषि कानूनों के विरोध में जारी प्रदर्शन ख़त्म किया गया, तब किसान प्रधानमंत्री और उनकी सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन से आश्वस्त थे कि उनकी मांगें पूरी होंगी। लेकिन, समय के साथ, केंद्र सरकार की किसान संगठनों के साथ बातचीत बंद होती गई। भाजपा ने एमएसपी के सवाल पर विचार-विमर्श के लिए पक्षपातपूर्ण ढंग से एक समिति बनाई, जिसके एक स्वतंत्र सदस्य ने तुरंत इस्तीफ़ा दे दिया था।
 
रमेश ने आरोप लगाया कि इस धोखे के बाद किसान संगठन एक बार फ़िर अपनी आवाज़ उठाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए। दोहरा अन्याय करते हुए सरकार ने उनकी बातें सुनने के बजाय उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा क्यों किसानों की दुर्दशा को लगातार नजरअंदाज कर रही है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस लगातार स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी के साथ-साथ किसानों के लिए ऋण माफ़ी और 30 दिनों के भीतर फसल बीमा के तहत भुगतान का वादा करती रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के पास क्या दृष्टिकोण है कि हरियाणा के किसान ठीक-ठाक और सम्मानजनक जीवन जी सकें?
 
रमेश ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री हमेशा भारत और हरियाणा की बेटियों से ज़्यादा अपनी राजनीति को प्राथमिकता देंगे? उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप का हवाला देते हुए यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री ने लगातार भारत की बेटियों को निराश किया है।
 
उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सवाल किया कि बेरोजगारी के मामले में हरियाणा को नंबर एक किसने बनाया तथा क्या प्रधानमंत्री और भाजपा ने कभी हरियाणा के युवाओं के लिए बेहतर अवसर पैदा करने की कोई योजना बनाई है?
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सांसद सीपी जोशी की मांग, रद्द किया जाए राहुल गांधी का पासपोर्ट