बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress expels Acharya Pramod Krishnam for anti party remarks
Last Updated : रविवार, 11 फ़रवरी 2024 (00:03 IST)

प्रमोद कृष्णम के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

प्रमोद कृष्णम के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला - Congress expels Acharya Pramod Krishnam for anti party remarks
कांग्रेस (Congress) ने वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और भाजपा के नेताओं से बढ़ती नजदीकियों के चलते कांग्रेस ने यह कार्रवाई की है।

अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यक्रम में न जाने के बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे थे।

हाल ही में कल्कि धाम के कार्यक्रम के लिए कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित भी किया था।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि  "अनुशासनहीनता की शिकायत और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।