सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress acting president jitu patwari tongue slips while hustings in madhya pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (13:27 IST)

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की फिसली जुबान, कहा- पार्टी गई तेल लेने...

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की फिसली जुबान, कहा- पार्टी गई तेल लेने... - congress acting president jitu patwari tongue slips  while hustings in madhya pradesh
इंदौर। मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी की जुबान फिसल गई, जो कि उनके लिए मुश्किल का सबब भी बन सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणामों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी। वर्तमान में इंदौर की राऊ सीट से पटवारी एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं और आगामी चुनाव के लिए एकमात्र दावेदार भी हैं।
यह वीडियो चुनाव से ठीक पहले वायरल हुआ है। जनसंपर्क के दौरान जीतू एक व्यक्ति से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'आप तो मेरी लाज रखना, पार्टी गई तेल लेने।' इस दौरान जीतू के कुछ समर्थक भी उनके साथ थे, संभवत: उन्हीं में से किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
 
ऐसा माना जा रहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद जीतू के टिकट पर खतरा हो सकता है, लेकिन इसकी संभावना नहीं के बराबर हैं, क्योंकि वे इस सीट से एकमात्र मजबूत दावेदार हैं। 
ये भी पढ़ें
महाकाल दर्शन करने जा रहे हैं तो रखें ध्यान, बदलने जा रहा है आरती का समय