मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Sachin Pilot
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (18:52 IST)

सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान में इस बार दो बार दिवाली मनेगी

सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान में इस बार दो बार दिवाली मनेगी - Sachin Pilot
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में इस बार दिवाली दो बार मनेगी- एक 7 बार नवंबर और दूसरी बार 7 दिसंबर को, जब प्रदेश से भाजपा सरकार का सफाया होगा और एक नई सरकार का निर्माण होगा। उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर को देशभर में रोशनी का त्योहार दीपावली मनाया जाएगा, वहीं राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
 
 
पायलट ने जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में कांग्रेस के 'बूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ भाजपा और मुख्यमंत्री बैठकर यह साजिश रच रहे हैं कि कैसे अपने 100—150 विधायकों पर तलवार गिरा दो, वे तो इस साजिश कामयाब नहीं हो पा रहे हैं लेकिन हमारी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता घरों में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, आशीर्वाद मांग रहे हैं और यह हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।
 
उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर कांग्रेस को सत्ता में लाने का आग्रह करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार बनेगी तो वे पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पूरी इज्जत और सम्मान के साथ लेकर आगे चलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के 50 हजार बूथों पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 'बूथ जिताओ और भ्रष्टाचार मिटाओ' के तहत लोगों से संवाद कर रहे हैं। हर बूथ पर यदि कांग्रेस जीतेगी तो स्वत: ही प्रदेश से भ्रष्टाचार का खात्मा होगा और नई शुरुआत होगी।
 
उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि आज लोग जाति, बिरादरी, वर्ग, भाषा, छोड़कर अपना भविष्य कांग्रेस में देख रहे हैं और कांग्रेस के हाथ के निशान के साथ जुड़ना चाहते हैं। जयपुर शहर के साथ-साथ पूरे राजस्थान में राहुल गांधी के नेतृत्व में एक बहुत बेहतर सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है, एक नई शुरुआत करने जा रही है। 
ये भी पढ़ें
कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, धमाके में गई 7 लोगों की जान, 3 फौजी शहीद, उठा यह बड़ा सवाल...