• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. comedian sunil pal kidnap story
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (08:55 IST)

5 बेरोजगार, 7.5 लाख फिरौती, आखिर क्या है सुनील पॉल के किडनैप की पूरी कहानी?

5 बेरोजगार, 7.5 लाख फिरौती, आखिर क्या है सुनील पॉल के किडनैप की पूरी कहानी? - comedian sunil pal kidnap story
कॉमेडियन सुनील पॉल को बीते हफ्ते मेरठ में 5 लोगों ने अगवा कर लिया था। उन्हें मेरठ में कॉमेडी शो के बहाने बुलाया गया था और इसके बाद उनका अपहरण हो गया था। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने उनसे 7.5 लाख रुपए भी लिए और नौकरी लगने के बाद पैसे लौटाने का वादा भी किया।

दरअसल, कॉमेडियन सुनील पॉल को कथित तौर पर यूपी के पांच लोगों ने अगवा कर लिया और 24 घंटो तक बंधक बनाए रखा। ये सभी लोग उन्हें कॉमेडी शो आयोजित करने के बहाने मेरठ ले आए थे। अगवा करने वाले आरोपियों ने कहा कि वो बेरोजगार हैं और सुनील पाल से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद 3 दिसंबर को सुनील पाल की पत्नी ने उस वक्त सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जब वह किसी भी तरह से अपने पति से संपर्क नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने कहा कि सुनील पॉल के दोस्तों को उनके नंबर से मैसेज और वीडियो कॉल आ रहे हैं, जिसमें पैसों की मांग की जा रही है और कुछ दोस्तों ने उन्हें पैसे भी दिए हैं।

क्या है किडनैप की पूरी कहानी : 3 दिसंबर को शो के लिए दिल्ली और फिर मेरठ पहुंचे थे सुनील पाल। इसके बाद से नहीं लग रहा था कॉमेडियन का फोन, पत्नी ने अगले दिन सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में लिखाई थी एफआईआर। पत्नी ने बताया सुनील पाल के दोस्तों से मांगे गए हैं पैसे। पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन और जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए गए उसकी जानकारी ली।

इसके बाद पुलिस ने बैंक से संपर्क कर अकाउंट को फ्रीज कराया। पुलिस ने मेरठ के लाल कुर्ती थाने में मामले को ट्रांसफर किया और आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं दूसरी ओर इसी बीच सुनील पाल ने बेरोजगार अपहरणकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें 7.5 लाख रुपये दिए। इसके बाद पांचों ने मुंबई की टिकट के लिए और वापस जाने के लिए सुनील पाल को 20 हजार रुपये दिए। पत्नी ने सांताक्रूज थाने में की थी रिपोर्ट। तब तक ये पता नहीं चल पाया था कि पॉल का अपहरण हुआ है। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने साइबर क्राइम के तहत मामले की जांच करने का फैसला किया। उन्होंने सुनील पॉल के दोस्तों से संपर्क किया और उस बैंक अकाउंट की डिटेल्स ली, जिसमें पैसे भेजे गए थे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बैंक से बात की और उस बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा दिया।

पैसे लौटाने का किया था वादा : टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सुनील पॉल ने कहा, 'मुझे कुछ भी अजीब नहीं लगा। मैं पिछले सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था और वहां पर पिकअप के लिए एक कार भेजी गई थी। हालांकि, मेरठ पहुंचने के बाद चीजें एकदम बदल गईं। मेरठ पहुंचने पर उन्होंने मुझे दूसरी कार में जबरदस्ती ट्रांसफर किया। इसके बाद उन्होंने मुझे जहर देने की धमकी दी और मुझसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके बाद मैंने बातचीत करके उनके बताए दो अकाउंट में 7.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने मुझे मुंबई की फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए 20 हजार रुपए दिए और नौकरी मिलने पर फिरौती चुकाने का वादा किया'
Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
देवभूमि में बनेगी आयुर्वेद का परचम लहराने की रणनीति