• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Coaching centers have become death chambers, Supreme Court strict on the death of 3 students in Delhi
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (13:09 IST)

डेथ चैंबर बन गए कोचिंग सेंटर, दिल्ली में 3 विद्यार्थियों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

supreme court
Supreme Court strict on death of 3 students: डेथ चैंबर बन गए कोचिंग सेंटर, दिल्ली में 3 विद्यार्थियों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी पिछले दिनों कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हुई 3 आईएएस अभ्यर्थियों की मौत सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए काफी कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट कहा कि कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं। शीर्ष अदालत ने इसके लिए केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस भी जारी किया है। ALSO READ: हाईकोर्ट ने दिल्ली कोचिंग सेंटर मौत मामले की जांच CBI को सौंपी
 
दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और केंद्र तथा दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किए हैं। अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा कि कोचिंग सेंटर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ALSO READ: Delhi : इस तरह परवान चढ़ता है IAS बनने का सपना, जानिए कोचिंग हादसे के बाद क्‍या बोले छात्र
 
आंख खोलने वाली घटना :  अदालत ने कहा कि यह घटना आंखें खोलने वाली है, सुरक्षा नियमों का अनुपालन न करने की सूरत में किसी भी संस्थान को संचालन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि डेथ चैंबर बन गए हैं कोचिंग सेंटर। यदि विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए जा सकते हैं तो ऑनलाइन क्लास ली जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। ALSO READ: सोशल मीडिया के गुस्‍से के बाद दिल्‍ली के कोचिंग कांड पर क्‍या बोले विकास दिव्‍यकीर्ति और अवध ओझा

क्या है पूरा मामला : राजधानी दिल्ली में 27 जुलाई को भारी बारिश की वजह से शहर के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पारी भर गया था। पानी डूबने से एक छात्र और 2 छात्राओं की मौत हो गई थी। जिस समय तलघर में पानी भरा कोचिंग सेंटर में करीब 30 छात्र थे। इनमें से 12 से 14 को बचाकर अस्पताल ले जाया गया, जबकि कुछ अन्य सुरक्षित निकलने में सफल रहे थे। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
अवंतिकानाथ भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में डमरू नाद का विश्व रिकार्ड