गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CNG and PNG become expensive, know how much the price increased
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (00:33 IST)

दिवाली से पहले तगड़ा झटका, CNG और PNG हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम...

दिवाली से पहले तगड़ा झटका, CNG और PNG हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम... - CNG and PNG become expensive, know how much the price increased
नई दिल्‍ली। दीपावली के त्योहार से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके अलावा IGL ने दिल्ली में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत 53.59 रुपए प्रति SCM तक बढ़ा दी है। शनिवार यानी 8 अक्टूबर से से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे।

खबरों के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शुक्रवार को तगड़ा झटका देते हुए राजधानी दिल्ली में सीएनजी (CNG) के दाम 75.61 रुपए से बढ़ाकर 78.61 रुपए कर दिए हैं। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 78.17 रुपए से बढ़कर 81.17 हो जाएगी।

इसके अलावा IGL ने दिल्ली में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत 53.59 रुपए प्रति SCM तक बढ़ा दी है। वहीं सीएनजी की कीमत दिल्ली में 75.61 रुपए से बढ़कर 78.61 रुपए हो जाएगी। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी की कीमत 53.46 रुपए प्रति SCM होगी, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 51.79 रुपए प्रति SCM होगी।

नई कीमत शनिवार यानी 8 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि एक हफ्ते में सीएनजी के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अगर मैं कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हुआ तो 'उदयपुर घोषणा पत्र' को लागू करूंगा : मल्लिकार्जुन खड़गे