शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. clashes between Police and SP workers in Prayagraj
Written By
Last Modified: प्रयागराज , मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (17:53 IST)

सपा कार्यकर्ताओं ने बरसाए पत्थर, सांसद और पुलिस अधिकारी समेत कई जख्मी

सपा कार्यकर्ताओं ने बरसाए पत्थर, सांसद और पुलिस अधिकारी समेत कई जख्मी - clashes between Police and SP workers in Prayagraj
प्रयागराज। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ मंगलवार को झड़प हो गई, जिसमें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि छात्र नेता और उनके समर्थक बालसन चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आए थे। बाद में उन्होंने नारेबाजी और पथराव शुरू कर दिया जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना में 2 सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने 50-60 प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार किया है और उन्हें पुलिस लाइन लाया गया है। उन्होंने बताया कि पथराव के कारण कई वाहनों के शीशे टूट गए। सपा नेता विजमा यादव ने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में बदायूं से लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव और करीब 15-20 छात्र घायल हुए हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सतना में कट्टे की नोंक पर स्कूल बस से मासूम भाइयों का अपहरण