• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chinese helicopter in Indian airspace
Written By
Last Updated :देहरादून , रविवार, 4 जून 2017 (07:54 IST)

भारतीय हवाई क्षेत्र में दिखा चीनी हेलीकॉप्टर

Indian airspace
देहरादून। भारत-चीन सीमा के नजदीक चमोली जिले के बराहोटी इलाके में शनिवार को भारतीय हवाई क्षेत्र में एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह 9.15 बजे एक हेलीकॉप्टर भारतीय नभ क्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखा। यह लगभग 4 मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन टोह लेने के उद्देश्य से जान-बूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का ब्योरा पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस कर गई यह बड़ी गलती, बवाल