गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief Minister Bhupesh Baghel's deputy secretary arrested in money laundering case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (20:21 IST)

ED की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल की उपसचिव गिरफ्तार

Bhupesh Baghel
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उपसचिव स्तर की अधिकारी सौम्या चौरसिया को राज्य में कोयला ढुलाई घोटाले में धनशोधन की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य की शक्तिशाली नौकरशाह मानी जाने वाली चौरसिया को संघीय एजेंसी द्वारा पूछताछ के बाद धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया।

ईडी ने अक्टूबर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी समीर विश्नोई और दो अन्य लोगों को मामले में कई छापे मारने के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी द्वारा आयकर विभाग की एक शिकायत का संज्ञान लेने के बाद शुरू की गई धनशोधन की जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है, जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यवसायी, नेता और बिचौलिए के गठजोड़ द्वारा छत्तीसगढ़ में ढुलाई किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपए प्रति टन की अवैध उगाही की गई है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पिछले हफ्ते ईडी पर अपना हमला तेज करते हुए जांच एजेंसी पर अपनी हद पार करने और राज्य में लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र के आगर मालवा में राहुल गांधी का अनोखा स्वागत, डॉग्स ने भेंट किया गुलदस्ता