चीफ जस्टिस बोले- सुप्रीम कोर्ट के लिए कोई केस छोटा नहीं, हमारा काम नागरिक अधिकारों की रक्षा करना
नई दिल्ली। एक शख्स की अर्जी पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के लिए कोई भी मामला छोटा नहीं है। चीफ जस्टिस ने कहा, अगर हम लोगों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा नहीं करेंगे तो फिर हमारा काम ही क्या है। उन्होंने कहा, जब हम कोर्ट में बैठते हैं तो कोई केस हमारे लिए बड़ा नहीं है, न ही कोई केस हमारे छोटा है।
खबरों के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश को खारिज करते हुए सवाल किया, अगर हम अपनी अंतरात्मा की नहीं सुनते, तो हम यहां किसलिए हैं? अगर हम नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा नहीं कर सकते, तो फिर हम क्या करने के लिए बैठे हैं।
यहां ये जानना दिलचस्प है कि कल ही केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि उच्चतम न्यायालय को जमानत के मामले नहीं, बल्कि बड़े संवैधानिक मामले सुनने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी एक शख्स की अर्जी पर सुनवाई के दौरान की। उत्तर प्रदेश में शख्स पर बिजली चोरी के 9 अलग-अलग मामले दर्ज थे।
सीजेआई ने कहा, जब हम उच्चतम न्यायालय में बैठते हैं तो कोई केस हमारे लिए बड़ा नहीं है, न ही कोई केस हमारे छोटा है। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम देश के नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करें। हम इसके लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वैसे भी ये कोई अपने आप में पहला केस नहीं है।
Edited By : Chetan Gour