गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chief election commissioner appointment panel meeting pm modi rahul gandhi amit shah participated leader of opposition dissent note know all about
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (23:16 IST)

CEC के लिए दिए गए नामों पर राहुल गांधी ने जताया विरोध, कांग्रेस ने मोदी सरकार को दिया यह सुझाव

CEC के लिए दिए गए नामों पर राहुल गांधी ने जताया विरोध, कांग्रेस ने मोदी सरकार को दिया यह सुझाव - chief election commissioner appointment panel meeting pm modi rahul gandhi amit shah participated leader of opposition dissent note know all about
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार शाम यहां बैठक की और माना जाता है कि समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के नाम की सिफारिश की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी समिति का हिस्सा हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक नामों पर राहुल गांधी ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने सीईसी के चयन पर सरकार को सुझाव दिया है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक बैठक स्थगित की जाए। 
 
अगले कुछ घंटों में ऐलान : सरकार के सूत्रों ने बताया कि अगले सीईसी के नाम की घोषणा करने वाली अधिसूचना ‘‘अगले कुछ घंटों में’’ जारी की जा सकती है। मौजूदा सीईसी राजीव कुमार मंगलवार को पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के नाम तय करने वाली समिति की बैठक अगले एक-दो दिनों के लिए स्थगित करनी चाहिए थी, क्योंकि उच्चतम न्यायालय संबंधित कानून पर सुनवाई करने वाला है। पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यह दावा भी किया कि चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखने का मतलब है कि यह सरकार इस संवैधानिक संस्था पर अपना नियंत्रण चाहती है। 
चीफ इलेक्शन कमिश्नर, राजीव कुमार ने यह पदभार वर्ष 2022 में संभाला था। उनके नेतृत्व में चुनाव आयोग ने 2024 में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए। इनमें, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड और इसी साल हुए दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी शामिल है। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना