शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram in Tihar Jail
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (22:41 IST)

14 दिन तिहाड़ जेल में रहेंगे चिदंबरम, मिलेगी ये सुविधाएं

Chidambaram
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीबीआई अदालत में एक अलग याचिका दायर कर अनुरोध किया कि उन्हें तिहाड़ जेल में कुछ चीजों की जरूरत होगी जिनमें दवाइयां और पश्चिमी शैली का शौचालय शामिल है। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
विशेष न्यायाधीश कुहाड़ ने जब 19 सितंबर तक चिदंबरम को जेल भेजने का अपना आदेश पढ़ा, उनके वकीलों ने अलग अर्जी देकर चश्मा, डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवाइयां ले जाने तथा पश्चिमी शैली के शौचालय की सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया।
 
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और इसके मद्देनजर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की खातिर जेल अधिकारियों को निर्देश देने के लिए एक और अर्जी दी है। यह अनुरोध भी किया गया है कि पर्याप्त सुरक्षा के साथ अलग कोठरी मुहैया कराई जाए। अदालत ने उनके अनुरोधों को मंजूर कर लिया।
 
जेल नंबर 7 में चिदंबरम : आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ में जेल नंबर सात में रखा जा सकता है। जेल नंबर सात में आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामले के आरोपियों को रखा जाता है।
 
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को तिहाड़ भेजने के आदेश दिए हैं, और वह 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
ये भी पढ़ें
चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के लिए तैयार हैं चंद्रयान-2, खुलेंगे दक्षिणी ध्रुव से जुड़े राज