• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhattisgarh Chief Minister selection Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (21:18 IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर बैठक खत्म, राहुल गांधी पर छोड़ा गया फैसला

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर बैठक खत्म, राहुल गांधी पर छोड़ा गया फैसला - Chhattisgarh Chief Minister selection Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई लंबी बैठक के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के चयन का फैसला गांधी पर छोड़ दिया गया। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री की घोषणा देर रात अथवा शनिवार को रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हो सकती है।
 
 
गांधी के आवास पर 12, तुगलक लेन पर 3 घंटे की बैठक के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की गई, हालांकि पहले इस तरह की खबरें थीं कि यह घोषणा बैठक के बाद कर दी जाएगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के राज्य प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल माने जा रहे 4 प्रमुख नेता- टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत शामिल हुए।
 
बैठक में शामिल रहे एक नेता ने बताया कि बैठक में शामिल सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री का फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया। वे जो भी निर्णय लेंगे, वह सबको स्वीकार्य होगा। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की घोषणा शुक्रवार देर रात या फिर शनिवार को विधायक दल की बैठक में कर दी जाए। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में आरक्षित सीटों पर भाजपा को 29 सीटों का नुकसान