• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chandigarh punjab punjab coronavirus vaccination rule fully vaccinated can enter public places
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (23:09 IST)

पंजाब में वैक्सीनेशन पर नियम सख्त, 15 जनवरी से बिना टीकाकरण के सार्वजनिक जगहों पर एंट्री पर बैन

पंजाब में वैक्सीनेशन पर नियम सख्त, 15 जनवरी से बिना टीकाकरण के सार्वजनिक जगहों पर एंट्री पर बैन - chandigarh punjab punjab coronavirus vaccination rule fully vaccinated can enter public places
चंडीगढ़। पंजाब में कोविड-19 का पूर्ण रूप से टीकाकरण कराए लोगों को ही 15 जनवरी से बाजार, मॉल, होटल और सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति होगी। राज्य सरकार ने एक आदेश में यह जानकारी दी है।
सरकार ने निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमा हॉल, जिम आदि को सिर्फ पूर्ण रूप से टीकाकरण कराए वयस्कों को ही प्रवेश की अनुमति देने का आदेश दिया है।
 
राज्य के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में सभी सरकारी बोर्ड एवं निगम कार्यालयों में सिर्फ पूर्ण टीकाकरण कराए लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
आदेश में कहा गया है, कि कोविड महामारी ने समुदाय के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है और प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को ध्यान में रखते हुए जिन लोगों ने पूर्ण टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें कहीं अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। 
ये भी पढ़ें
Reliance Jio ने अपने यूजर्स को किया अलर्ट, e-KYC में रखें सावधानी, जारी किए टिप्स