• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chance of snowfall and rain on the mountains
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 नवंबर 2021 (08:28 IST)

Weather Update: आईएमडी ने 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक इन राज्यों में बर्फबारी व वर्षा की चेतावनी दी

Snowfall
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 नवंबर की रात से पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे मध्यभारत में बारिश होने की संभावना है।
 
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश और दक्षिण राजस्थान के आसपास के इलाकों में व्यापक बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने कहा कि 1 और 2 दिसंबर को गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, वहीं 1 दिसंबर को उत्तरी कोंकण में भी भारी बारिश की संभावना है। इसने कहा कि 1-2 दिसंबर के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें
Omicron Variant : कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट, विदेश से आने वालों के लिए गाइडलाइंस