• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Central government closed more than 100 websites
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (12:11 IST)

गृह मंत्रालय ने उठाया सख्‍त कदम, 100 से अधिक वेबसाइटें बंद कीं

गृह मंत्रालय ने उठाया सख्‍त कदम, 100 से अधिक वेबसाइटें बंद कीं - Central government closed more than 100 websites
Central government closed more than 100 websites : संगठित अवैध निवेश और कार्य-आधारित अंशकालिक नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली 100 से अधिक वेबसाइटों (100 websites) को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की सिफारिश के बाद बंद कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन वेबसाइटों का संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे।
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक इकाई 'भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र' (14सी) ने अपनी 'राष्ट्रीय साइबर अपराध जोखिम विश्लेषण इकाई' (एनसीटीएयू) के जरिए पिछले साल संगठित निवेश और कार्य आधारित अंशकालिक नौकरी (टास्क बेस्ड पार्ट टाइम जॉब) के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली 100 से अधिक वेबसाइटों की पहचान की थी और उन्हें बंद किए जाने की सिफारिश की थी।
 
बयान में कहा गया है कि इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल कर इन वेबसाइटों को बंद कर दिया है। ऐसी जानकारी मिली है कि आर्थिक अपराध से संबंधित कार्य आधारित संगठित अवैध निवेश से जुड़ी इन वेबसाइटों का संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे और ये डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर और फर्जी खातों का इस्तेमाल कर रहे थे।
 
बयान में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी से मिली रकम का कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टो करेंसी, विदेशी एटीएम निकासी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों के जरिए भारत से बाहर मनी लॉन्ड्रिंग किया जा रहा था। 14सी देश में साइबर अपराध से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए गृह मंत्रालय की एक पहल है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta