गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Income Tax Dept launches revamped website with add on features
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2023 (18:50 IST)

Income Tax Website : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की संशोधित वेबसाइट हुई लॉन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स

Income Tax Website : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की संशोधित वेबसाइट हुई लॉन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स - Income Tax Dept launches revamped website with add on features
New Income Tax Website : करदाताओं के अनुभव को बेहतर बनाने और नई प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट को यूजर्स के लिए सहज इंटरफेस, मूल्य वर्द्धित फीचरों तथा नए मॉड्यूल के साथ नए स्वरूप में लॉन्च किया है।
 
उन्नत वेबसाइट उदयपुर में आयकर निदेशालय (सिस्टम्स) द्वारा आयोजित ‘चिंतन शिविर' में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी ) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता द्वारा लांच की गई थी। हालांकि आयकर विभाग ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी दी है।
 
यह वेबसाइट कर तथा अन्य संबंधित सूचनाओं के भंडार के रूप में कार्य करती है। यह परस्पर संदर्भित और हाइपरलिंक्ड तरीके से प्रत्यक्ष कर कानूनों कई अन्य संबद्ध अधिनियमों, नियमों, आयकर परिपत्रों और अधिसचूनाओं तक पहुंच प्रदान करती है। यह साइट ‘करदाता सेवा मॉड्यूल' की भी पेशकश करती है जिसमें करदाताओं को उनके आयकर रिटर्न दाखिल करने में सहायता करने के लिए विभिन्न टैक्स टूल्स शामिल हैं।
 
वेबसाइट को मोबाइल - रेस्पांसिव लेआउट के लिए सुंदर तरीके से नया रूप दिया गया है। इस वेबसाइट में नए फीचर और कार्यात्मकताओं के साथ कंटेट के लिए ‘मेगा मेनू' है। 
 
वेबसाइट पर आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए, इन सभी नए फीचरों को एक गाइडेड वर्चुअल टूर और नए बटन इंडीकेटरों के माध्यम से समझाया गया है।
 
नई कार्यात्मकताएं यूजर्स को विभिन्न अधिनियमों, अनुभागों, नियमों और कर संधियों के बीच तुलना करने में सक्षम बनाती हैं। 
 
साइट पर सभी कंटेंट को सरल नेवीगेशन के लिए अब आयकर अनुभागों के साथ टैग कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, गतिशील नियत तिथि अलर्ट कार्यात्मकता करदाताओं को आसानी से अनुपालन करने में मदद करने के लिए रिवर्स काउंटडाउन, टूलटिप्स तथा संगत पोर्टलों के लिंक प्रदान करती है।
 
वेबसाइट करदाताओं से संबंधित अधिक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक और पहल है और यह करदाताओं को शिक्षित करना और कर अनुपालन की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें
Isro का नया वीडियो, Shiv Shakti Point पर चहलकदमी करता दिखा Pragyan rover, चंद्रमा के रहस्यों का लगाएगा पता