• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5.84 crore income tax returns filed so far for the financial year 2022-23
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 जुलाई 2023 (16:08 IST)

ITR दाखिल करने के बचे आखिरी 2 दिन, अब तक हुए 5.84 करोड़ रिटर्न Submit

ITR दाखिल करने के बचे आखिरी 2 दिन, अब तक हुए 5.84 करोड़ रिटर्न Submit - 5.84 crore income tax returns filed so far for the financial year 2022-23
Income Tax Return : वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है। वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
 
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, 30 जुलाई को दोपहर एक बजे तक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल आईटीआर के आंकड़े से अधिक है। आयकर विभाग ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर आज दोपहर एक बजे तक 46 लाख से ज्यादा सफल ‘लॉगइन’ हो चुके हैं। शनिवार को 1.78 करोड़ सफल ‘लॉगइन’ हुए थे।
 
विभाग ने दोपहर 2.03 बजे ट्वीट किया, आज एक बजे तक 10.39 लाख आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें 3.04 लाख आईटीआर सिर्फ अंतिम एक घंटे में दाखिल किए गए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली सेवा विधेयक लाने को तैयार सरकार, इस हफ्ते भी संसद में हंगामे के आसार