गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. celebration of team india wins in T20 world cup
Last Modified: रविवार, 30 जून 2024 (09:12 IST)

टीम इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, देश में रातभर जश्न

team india wins celebration
India wins T20 world cup : दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत के टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद शनिवार रात देशभर में जश्न का माहौल रहा और क्रिकेट के प्रशंसक हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े। देशभर में विभिन्न स्थानों पर लोगों की भीड़ ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाए।
 
विश्व कप का खिताब जीतने का करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का वर्षों का इंतजार खत्म होते ही दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जम्मू, हैदराबाद, पटना, पुणे, वडोदरा और इंदौर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लोग एक दूसरे के गले मिलते और नाचते नजर आए।
 
बारबाडोस में भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराए जाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने मैच को ऐतिहासिक बताते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'चैंपियंस (विजेता)! हमारी टीम शानदार तरीके से टी-20 विश्व कप जीत कर घर ले आई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है।'
बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 11 बजे मैच समाप्त होते ही खुशी से झूमते प्रशंसक सड़कों पर उतर आए और उन्होंने पटाखे जलाए। पूरे देश ने इस जीत का जश्न मनाया जो आधी रात के बाद भी कई घंटों तक जारी रहा।
 
इस अवसर पर दिल्ली के इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और उन्होंने जीत का जश्न मनाया। मुंबई में हवाई अड्डे पर प्रशंसक ढोल की थाप पर नाचते नजर आए और सड़कों पर कई लोग वाहनों के ऊपर चढ़ गए। कोलकाता में क्रिकेट प्रशंसकों ने सड़कों पर पटाखे जलाए। बेंगलुरु में ‘टीम इंडिया’ की पोशाक पहने कई प्रशंसक पब और खाने-पीने की दुकानों के बाहर नाचते नजर आए।
 
team india winning celebration
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या से लोगों ने बधाई संदेश और जश्न की तस्वीरें एवं वीडियो साझा किए। जीत के इस जश्न में आम क्रिकेट फैंस के साथ ही नेता भी झूमते दिखाई दिए। गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री मनसुख मांडविया, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने भी लोगों को टीम इंडिया की जीत की बधाई दी।
 
इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजवाड़ा पर लोगों के साथ जीत का जश्न मनाया। मंत्री विश्वास सांरग भी जीत के रंग में सरोबार दिखे।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, हिंदू धर्म को लेकर क्या बोले?