• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cbi investigates manish sisodiya bank lockers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (13:08 IST)

मनीष सिसोदिया का दावा, CBI को बैंक लॉकरों में कुछ नहीं मिला

मनीष सिसोदिया का दावा, CBI को बैंक लॉकरों में कुछ नहीं मिला - cbi investigates manish sisodiya bank lockers
गाजियाबाद। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई के वहां पहुंचने पर बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई, मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया और भीड़ भी एकत्रित हो गई। हालांकि मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि बैंक लॉकरों की जांच में कुछ नहीं मिला।
 
CBI के करीब 5 अधिकारियों का एक दल राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके गाजियाबाद के सेक्टर-4 वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में लॉकर की तलाशी लेने पहुंचा। सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ बैंक में मौजूद थे।
 
दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है।
 
सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे। सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं।
 
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में कहा था कि राज्य की सरकारों को गिराने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार एक सीरियल किलर की तरह बर्ताव कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
अनूपपुर में होगा प्रलेसं का राज्य सम्मेलन, कला- साहित्य और संस्कृति पर होगा चिंतन