गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI director Alok Verma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (10:18 IST)

छुट्टी पर भेजे गए CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 संदिग्ध गिरफ्तार

छुट्टी पर भेजे गए CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 संदिग्ध गिरफ्तार - CBI director Alok Verma
नई दिल्ली। छुट्टी पर भेजे गए CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर हंगामा करते हुए चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वर्मा के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों संदिग्धों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।


सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को केंद्र सरकार ने बुधवार को छुट्टी पर भेज था। इस फैसले के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस पर सुनवाई करने को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।

वर्मा और अस्थाना के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसमें केंद्र ने दखलंदाजी करते हुए दोनों से उनके अधिकार छीनते हुए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया। पुलिस जांच में इन चार संदिग्धों के पास से आईबी के कार्ड भी मिले हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आम्रपाली ग्रुप की धोखाधड़ी में बड़े गिरोह को सामने लाना होगा