• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cartridge found in air india flight coming from dubai to delhi
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2024 (14:45 IST)

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, यात्रियों में हड़कंप

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, यात्रियों में हड़कंप - cartridge found in air india flight coming from dubai to delhi
air india flight : दुबई से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान कारतूस मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सभी यात्री सुरक्षित है। 
 
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली आने के बाद फ्लाइट AI 916 की एक सीट की पॉकेट में एक कारतूस मिला था। हालांकि इससे किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची और सभी यात्रियों को लैंडिंग के बाद सुरक्षित उतार लिया गया। 
 
बताया जा रहा है कि नियमित चैकिंग के दौरान एक यात्री की सीट के पॉकेट से कारतूस मिला। एयरलाइन ने घटना को गंभीरता से लिया और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए। इसकी जांच की जा रही है, यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसको लाने का क्या उद्देश्य था?
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले 18 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक उड़ानों को बम की झूठी सूचना मिली थी। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज