रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bus falls into a ditch in Gujarat, 5 people killed, 35 injured, all residents of MP
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (09:54 IST)

गुजरात में खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 35 घायल, सभी MP के रहने वाले

त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रहे थे, इसी दौरान हुआ हादसा

Bus falls into a ditch in Gujarat
गुजरात के डांग जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 17 गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह करीब 4.15 बजे हुआ। सापुतारा हिल स्टेशन के पास ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह खाई में गिर गई।

बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों के थे। बता दें कि यूपी के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बस से श्रद्धालु तीर्थयात्रा पर निकले थे। हादसे के बाद एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। डांग के अस्पताल में 17 घायलों का इलाज जारी है। हादसे में जिन लोगों की मौत हो गई उनके नाम। रतनलाल जाटव, बस ड्राइवर, भोलाराम कुशवाह, निवासी रामगढ़, शिवपुरी, गुड्डी राजेश यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी, कमलेश वीरपाल यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी, बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव, निवासी बिजरौनी, शिवपुरी हैं।
 
ब्रेक फेल होने से हादसा : अधिकारियों के मुताबिक ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। डांग कलेक्टर महेश पटेल ने कहा- "यात्रियों ने बताया, बस सापुतारा में रुकी थी। जहां चाय और नाश्ता किया गया। इसके बाद यात्रा दोबारा शुरू हुई। ऐसा लगता है कि ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का दल 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकला था। ये लोग उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे। कुल चार बसों में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
नैपी हैं धीरेंद्र शास्त्री, जितनी उनकी उम्र उतने साल मैंने तपस्या की है, ममता कुलकर्णी भड़कीं