• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bus carrying pilgrims to srinagar attacked updates
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 10 जून 2024 (00:20 IST)

शिवखोड़ी से लौट रही यात्री बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत, 33 जख्‍मी

खाई में गिरी बस

शिवखोड़ी से लौट रही यात्री बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत, 33 जख्‍मी - bus carrying pilgrims to srinagar attacked updates
रियासी जिले में शिवखोड़ी तीर्थस्‍थान से वापस दर्शनार्थियों को लेकर वापस लौट रही एक यात्री बस पर आतंकियों के कथित हमले के उपरांत यात्री बस के गहरी खाई में गिरने से 10 की मौत हो गई जबकि 33 अन्‍य जख्‍मी हो गए। यात्री बस पर दावा घटनास्‍थल नी गोलियों के कुछ खोल मिलने के आधार पर किया जा रहा है। फिलहाल इसी जांच जारी है कि यह गोलियों के खोल ताजा हैं या पुराने हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम रियासी जिले में संदिग्ध आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।  यहां शिव खोड़ी से वापस लौट रही बस को आतंकियों ने निशाना बनाया। आतंकियों ने कथित तौर पर बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान बस ड्राइवर के सिर पर गोली लगने के कारण बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस पर रियासी जिले के तेरयाथ के कांडा इलाके में चांदी मोड़ के पास हमला हुआ। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी की, जिसमें चालक घायल हो गया और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। अधिकारियों ने बताया, "बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। उनमें से कुछ को गोली भी लगी है।" 
 
इस बीच, बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है और सुरक्षा बलों के अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की।

गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हो गए। बचाव अभियान पूरा हो गया है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि वे कहती थीं कि वे स्थानीय नहीं हैं।

अमित शाह बोले- आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। रविवार को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद शाह ने कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन से बात कर हालात की जानकारी ली।
 
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 
शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ईश्वर मृतकों के परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।