गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. threat of terrorist attack on india pakistan world cup match
Last Modified: गुरुवार, 30 मई 2024 (09:53 IST)

भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच पर आतंकी हमले का साया, लोन वुल्फ अटैक की धमकी

भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच पर आतंकी हमले का साया, लोन वुल्फ अटैक की धमकी - threat of terrorist attack on india pakistan world cup match
India Pakistan T20 world cup match : भारत पाकिस्तान के बीच 9 जून को अमेरिका में होने टी20 विश्व कप मैच पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। कुख्‍यात आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक आतंकी संगठन ने वीडियो जारी कर 'लोन वुल्फ' हमले की धमकी दी है।
 
भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूयॉर्क पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट करते हुए चेतावनी दी है। स्टेडियम की सुरक्षा सख्‍त कर दी गई है।
 
ISIS-K द्वारा ब्रिटिश चैट साइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में आइजनहावर पार्क स्थित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर थी। वहां ड्रोन उड़ते दिखाई पड़ रहे थे। वीडियो में 9 जून 2024 की तारीख का जिक्र था। उसी दिन भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच भी होना है।
 
उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जाना है। नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को विशेष रूप से टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट के लिए ही बनाया गया है। इसमें 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज को भी आतंकी हमले की धमकी मिली थी।
 
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसमें सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी बढ़ाना, निगरानी और गहन जांच प्रक्रिया शामिल है।
 
आईसीसी ने भी आश्वस्त किया है कि फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।
 
क्या होता है लोन वुल्फ अटैक : इस तरह के हमलों में सार्वजनिक स्थानों पर एक ही व्यक्ति अकेले योजना बनाकर उसे अंजाम देता है। इस तरह के हमले सामूहिक हत्या या ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए किए जाते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
कोहली, रोहित के पास भारत को 13 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाने का अंतिम मौका