• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Choras to appoint Gautam Gambhir grows after KKR ends title drought
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (15:23 IST)

गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता

गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता - Choras to appoint Gautam Gambhir grows after KKR ends title drought
गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीन सत्रो में टीम को कप जिता चुके हैं। गौतम गंभीर दो बार कप्तान के तौर पर तो एक बार कोच के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब जिता गए।

कोलकाता की खिताबी जीत के बाद अब भारतीय फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया के कोच बन जाए और भारतीय टीम का भी वैसे ही इंतजार खत्म करें जैसे कोलकाता का किया था। फैंस ने कुछ ऐसे ट्वीट्स किए-

पिछले दस साल में शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल चुके गंभीर को हर प्रारूप की समझ है। उनके तकनीकी कौशल को नकारा नहीं जा सकता है। केकेआर के कप्तान के तौर पर दो आईपीएल खिताब के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स को पहले दोनों साल में प्लेआफ तक ले जाने का श्रेय उन्हें हासिल है।

कुछ दिनों पहले मीडिया के हवाले से खबरे आई थी कि गौतम गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं बोर्ड का रुख भी ठंडा है। लेकिन खिताबी जीत के बाद बोर्ड और गौतम के बीच बात फिर बन सकती है। हालांकि शाहरुख खान तो चाहते हैं कि वह 10 सालों तक कोलकाता की कोचिंग करे। अब देखना होगा कि गौतम गंभीर क्या चुनते हैं।

ये भी पढ़ें
T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल