• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Russell has got magic wand Shreyas Iyer praises andre russell and says played like invincibles throughout season
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (15:12 IST)

Shreyas Iyer की कप्तानी का जलवा चारो तरफ, कुछ वक्त पहले आलोचकों का थे शिकार

IPL Final 2024 : Kolakata Knight Riders ने Sunrisers Hyderabad को 8 विकेटों से हराकर तीसरी बार खिताब जीता

Shreyas Iyer की कप्तानी का जलवा चारो तरफ, कुछ वक्त पहले आलोचकों का थे शिकार - Russell has got magic wand Shreyas Iyer praises andre russell and says played like invincibles throughout season
KKR vs SRH IPL 2024 Final, Shreyas Iyer : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को 2024 इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद कहा कि वे भाग्यशाली रहे कि उन्हें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला।
 
फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर 8 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद श्रेयस ने कहा, ‘‘भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल है। हमने खिलाड़ियों से जैसी उम्मीद कि उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया। आज हम भाग्यशाली रहे कि पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार खेल दिखाने के लिए बधाई दी। यह दबाव वाला मैच था। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इतना शानदार प्रदर्शन किया, युवाओं के लिए उनसे सीख लेनी चाहिए। ’’
 
श्रेयस ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘रसेल के पास जादुई छड़ी है। ज्यादातर मैचों में उसने हमें विकेट दिलाए हैं। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने हमारे लिए जीत आसान कर दी। यह एकजुट प्रयास था। हमारे लिए शानदार सत्र रहा। ’’
 
आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद पर एक तरफ़ा जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और सचिव जय शाह (Jay Shah) से ट्राफी हासिल की। पोडियम पर केकेआर के खिलाड़ी ट्राफी के साथ फोटो खिंचाने और जश्न मनाने लगे।

उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, ‘‘विपक्षी टीम ने कमाल की गेंदबाजी की। उनके गेंदबाजों ने हमें कोई मौका नहीं दिया। अहमदाबाद में पिछले मैच की तरह यह पेचीदा विकेट था। 200 रन से ज्यादा का विकेट नहीं था। पर 160 रन बनाने से मौका मिल जाता। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बल्ले से तीन बार 250 रन के स्कोर बनाए। यह शानदार सत्र रहा। हमारी टीम और स्टाफ शानदार था। ’’
सुनील नारायण को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ (Player of the Tournament) चुना गया।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क को Player of the Match से नवाजा गया।
 
नितीश रेड्डी को ‘Amazing Player of the season’ का खिताब दिया गया।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली को ‘Orange Cap’ और हर्षल पटेल को ‘Purple Cap’ मिली।
 
रमनदीप सिंह को ‘Catch of the season’ का पुरस्कार मिला।
 
हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) को ‘सर्वश्रेष्ठ पिच और मैदान’ का खिताब मिला।  (भाषा)