सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Presentation Ceremony Full List of Awards virat kohli won oragange cap ipl 2024 award winners full list
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (15:31 IST)

IPL 2024 Award Winners : इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, प्लेऑफ में जाने वाली टीम भी मालामाल

IPL 2024 Award Winners : इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, प्लेऑफ में जाने वाली टीम भी मालामाल - Presentation Ceremony Full List of Awards virat kohli won oragange cap ipl 2024 award winners full list

IPL 2024 Award Winners KKR vs SRH : 2024 के आईपीएल फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को एक तरफ़ा मैच में 8 विकेटों से हराकर 10 साल बाद तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की, ट्रॉफी जीतने वाली टीम कोलकाता को 20 करोड़ की इनामी राशि से नवाजा गया वहीँ, उपविजेता हैदराबाद को 13 करोड़ की राशि मिली। इसके अलावा ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन जैसे कई अवॉर्ड्स दिए गए, आइए जानते हैं किस खिलाड़ी ने जीता कोनसा अवार्ड।  

 
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल फाइनल अवार्ड 
(KKR vs SRH IPL 2024 Final Awards)
 
प्लेयर ऑफ़ द मैच : मिचेल स्टार्क
फैंटेसी प्लेयर ऑफ़ द मैच : मिचेल स्टार्क
मैच में सर्वाधिक छक्के : वेंकटेश अय्यर
मैच में सर्वाधिक चौके : रहमानुल्लाह गुरबाज़
मैच में सर्वाधिक डॉट : हर्षित राणा
 
आईपीएल 2024 अवार्ड लिस्ट 
(IPL 2024 Winners List)
 
विनर- कोलकाता नाइटराइडर्स - 20 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
रनर अप- सनराइजर्स हैदराबाद - 12.5 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- जैक फ्रेजर मैगरक- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)- हर्षल पटेल (24 विकेट)- 10 लाख रुपए और पर्पल कैप
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)- विराट कोहली (741 रन)- 10 लाख रुपए और ऑरेंज कैप
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड – राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद ( 50 लाख रुपए)



 
 
प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें भी हुई मालामाल 
आईपीएल 2024 के विजेता और उपविजेता के अलावा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को भी बड़ी राशि दी गई है। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहने वाली संजू सेमसन की टीम को 7 करोड़ रूपए मिले, वहीँ विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को 6.5 करोड़ रूपए मिले।