गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. 50 percent kisi ko dena nahi hai aage jaake, hardik pandya viral video with gaurav kapoor
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 26 मई 2024 (16:29 IST)

50% किसी को देना नहीं, क्या पहले से तैयार थे Hardik Pandya? वीडियो में बताया मां के नाम प्रॉपर्टी

50% किसी को देना नहीं, क्या पहले से तैयार थे Hardik Pandya? वीडियो में बताया मां के नाम प्रॉपर्टी - 50 percent kisi ko dena nahi hai aage jaake, hardik pandya viral video with gaurav kapoor
(Image Source : Hardik Pandya Instagram)

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce : पिछले कुछ घंटों से भारतीय टीम के ऑल राउंडर और उनकी वाइफ नताशा स्टैनकोविक के बीच तलाक की अफवाहें जंगल की आग की तरह फैली जा रहीं हैं, अफवाहें हैं कि हार्दिक और नताशा तलाक लेने के बारे में सोच रहे हैं, कुछ वक्त से उनके बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रहीं हैं और समझौते के हिस्से के रूप में, हार्दिक को नताशा को अपनी 70% संपत्ति प्रॉपर्टी देनी देना होगी।

 यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, कोई इसे अफवाह के तौर पर लेकर मीम्स बना रहा है,  कोई हार्दिक पंड्या के लिए सहानुभूति दर्शा रहा है, इसी बीच हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे कहते नजर आ रहे हैं कि मेरा 50% भी किसी को नहीं मिलेगा

इस वीडियो में बताया गया है कि उनकी प्रॉपर्टी का 50 प्रतिशत उनकी माँ के नाम पर है। 2017 में शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' (Breakfast With Champions) में गौरव कपूर के साथ बातचीत करते हुए हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी आधी संपत्ति अपनी मां को ट्रांसफर कर दी है, क्योंकि उन्हें फाइनेंस को लेकर खुद पर भरोसा नहीं है।
 
वे इस शो में आईपीएल से पहले अपने संघर्षों के बारे में बात करते हैं और बताते हैं कि कैसे उन्होंने और उनके भाई ने दो साल तक कार की ईएमआई का भुगतान करने के लिए संघर्ष किया। वह याद करते हैं कि आईपीएल से ठीक तीन महीने पहले, वे वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे आईपीएल सीजन के बाद 50 लाख रूपए मिलने के बाद उनकी वित्तीय परेशानियां (Financial Problems) कम हो गईं। 
 
 
"50% किसी को देना नहीं है आगे जाके"
उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा " मम्मी ने कहा तुम्हारे अकाउंट में मैं पार्टनर रहूंगी, तो मेरी मां का 50% शेयर पापा और भाई के भी अकाउंट में है. घर से लेकर कार तक सबकुछ उनके नाम है. मेरा भरोसा नहीं, मैंने कुछ भी मेरे नाम पर नहीं लिया, मैं भविष्य में किसी को भी अपने हिस्से का 50 प्रतिशत किसी को नहीं देना चाहता हूं.' 


Visionary Hardik Pandya
लोग इस वीडियो को 'Visionary Hardik Pandya' कैप्शन लिख कर शेयर कर रहे हैं, रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पंड्या की मां उनकी प्रॉपर्टी की वास्तविक मालिक हैं, तो यह संभावना नहीं है कि नताशा को किसी भी समझौते में उनकी संपत्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। नताशा और हार्दिक की शादी को चार साल हो गए हैं। 1 जनवरी, 2020 को उनकी सगाई हुई और मई 2020 में वे शादी के बंधन में बंध गए।

इस जोड़े का एक 3 साल का बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य पंड्या है। तलाक की अफवाहें तब फैली जब लोगों ने देखा कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया है।