• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. shahrukh khan kissed gautam gambhir's forhead after kolkata knight riders win kkr vs srh ipl final
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (15:18 IST)

मैच के बाद शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को चूमा, भावुक नजर आए किंग खान

IPL 2024 : Kolkata Knight Riders ने Sunrisers Hyderabad को 8 विकेटों से हराकर तीसरी बार खिताब जीता

मैच के बाद शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को चूमा, भावुक नजर आए किंग खान - shahrukh khan kissed gautam gambhir's forhead after kolkata knight riders win kkr vs srh ipl final
Shahrukh Khan kissed Gautam Gambhir Forhead KKR vs SRH: 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर 10 सालों बाद तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की, और गौरतलब है कि तीनों बार इस टीम के साथ गौतम गंभीर मौजूद थे, 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी के अंदर कोलकाता जीती थी और 2024 में गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में। यह मुक़ाबला एक तरफ़ा मुकाबला था, पुरे मैच के दौरान हैदराबाद पर कोलकाता का दबदबा रहा लेकिन सबसे ज्यादा दिल जीता मैच के बाद की फोटो और वीडियो ने।

मैच के बाद इस टीम के Co owner शाहरुख खान भावुक नजर आ रहे थे, उन्होंने ने मेंटोर गौतम गंभीर का सिर चुम कर उन्हें शाबाशी दी और मैच का यह मोमेंट सीधे जाकर सबके दिलों पर लगा चाहे वो किसी भी टीम के सपोर्टर हो। मैच के बाद से दोनों के ब्रोमांस की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 


गौतम गंभीर हमेशा शाहरुख खान के चहिते रहे हैं, वे उन पर आँख बंद करके भी विश्वास करना जानते हैं, जब गौतम गंभीर इस आईपीएल से पहले सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए राजनीति छोड़ कर टीम के मेंटोर के रूप में क्रिकेट से जुड़े थे, शाहरुख खान उनके आने से बेहद खुश थे। शाहरुख़ ने कहा था 'गौतम ये तुम्हारी टीम है, अब तुम्हे ही इसे संभालना है', उन्होंने गौतम पर भरोसा जताया और आज देखिए गौतम ने उन्हें निराश नहीं किया। अपने आक्रामक नजरिए और न डगमगाने वाली सोच की वजह से उन्होंने इस टीम को अपनी तीसरी ट्रॉफी जीताने में मदद की।  
 
 
भारतीय टीम के हेड कोच बन सकतें हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने इस टीम के साथ इतना अच्छा काम किया है कि अब इनको न चाहने वाले या इनकी आलोचना करने वाले लोग भी इनकी सोच के फैन हो गए हैं और कहने लगे हैं कि भारतीय टीम को गौतम जैसा ही हेड कोच  चाहिए और क्या पता गौतम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद हमें भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में दिखाई दें।  
 
शाहरुख खान का God's Plan वीडियो भी हुआ वायरल 
मैच के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जब राजस्थान से ईडन गार्डन्स में कोलकाता हारी थी और शाहरुख़ खान ने ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों और गौतम गंभीर से कुछ दिल छू लेने वाली बातें कही 
 
Shahrukh Khan ने इस वीडियो में KKR के खिलाड़ियों से कहा "हमारे जीवन में, खेल में, विशेष रूप से ऐसे दिन आते हैं जब हम हारने के हकदार नहीं होते हैं और ऐसे दिन भी आते हैं जब हम जीतने के हकदार नहीं होते हैं। लेकिन यह दिन ऐसे होते हैं, जो चीजें बदल देते हैं।आज हम हार के हकदार नहीं थे क्योंकि हम सभी ने बहुत अच्छा खेला। हमें खुद पर बहुत गर्व होना चाहिए। प्लीज उदास मत होइए और ऐसा महसूस कीजिये जैसे हम हमेशा चेंजिंग रूम में आने क बाद करते हैं। मुख्य बात हम सभी में ऊर्जा है और मुझे लगता है कि हमारे पास मैदान पर भी हमेशा एनर्जी ही रहती है।
 
शाहरुख खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा ""ईमानदारी से, यह बहुत गर्व का दिन है। जिस तरह से हमने खेला; हम सभी ने। मैं व्यक्तिगत नाम नहीं लूंगा। निराश मत हो GG (Gautam Gambhir)। हम सभी वापसी करेंगे। यह आज के लिए भगवान की योजना है, जैसे रिंकू (Rinku Singh) कहते हैं, मुझे लगता है कि हम यही चाहेंगे कि वे ऐसा करें। हम भगवान की और बेहतर योजना के साथ वापस आएंगे। आप सभी को धन्यवाद और भगवान सभी को आशीर्वाद दें।''

ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता