• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England defeats Pakistan by 23 runs to take a one nil up lead
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 26 मई 2024 (16:52 IST)

T20I में इंग्लैंड ने पाक को किया 23 रनों से परास्त, बटलर भारी पड़े बाबर पर

T20I में इंग्लैंड ने पाक को किया 23 रनों से परास्त, बटलर भारी पड़े बाबर पर - England defeats Pakistan by 23 runs to  take a one nil up lead
कप्तान जॉस बटलर (87) और विल जैक्स (37) की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है।

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्द ही गवां थे। मोहम्मद रिजवान (शून्य) और सईम अयूब (2) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे सकंट के समय कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने पारी को संभाला। बाबर आजम 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुये।

फखर जमान ने 21 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुये 45 रनों की पारी खेली। शादाब खान (3), आजम खान (11), इफ्तिखार अहमद (23) और इमाद वसीम (22) रन बनाकर आउट हुये। शाहीन शाह अफरीदी (9) रन और मोहम्मद आमिर पांच रन बनाकर आउट हुये। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 19.2 ओवर में 160 रन पर समेट कर मुकाबला 23 रन से जीत लिया।

इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली को तीन विकेट मिले। मोईन अली और जोफ़्रा आर्चर ने दो-दो विकेट लिये। आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टन और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 184 रनों का लक्ष्य दिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (13) का विकेट गवां दिया। उसके बाद कप्तान जॉस बटलर और विल जैक्स ने संभल कर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की। 11वें ओवर में हारिस रऊफ ने विल जैक्स को शादाब के हाथों कैच आउट करा दिया।

जैक्स ने 23 गेंदों में 37 रन बनाये। 15वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो 21 रन बनाकर आउट हुये। हैरी ब्रूक (1), मोईन अली (4), क्रिस जॉर्डन (3) रन बनाकर आउट हुये। जॉस बटलर ने 51 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 87 रन बनाये। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया।पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इमाद वसीम और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिये।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
दूसरे टी-20 में 16 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई अजेय बढ़त