शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BRT, Lok Sabha, Central government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (17:30 IST)

दिल्ली को छोड़कर देश में कहीं भी बीआरटी असफल नहीं

दिल्ली को छोड़कर देश में कहीं भी बीआरटी असफल नहीं - BRT, Lok Sabha, Central government
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि दिल्ली को छोड़कर देश में कहीं से भी बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) प्रणाली के विफल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और 11 शहरों में बीआरटी पर काम हो रहा है।
 
केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रश्नकाल में कहा कि दिल्ली में बीआरटी के सफल नहीं होने के अलावा देश में कहीं से भी इस प्रणाली की असफलता की रिपोर्ट नहीं मिली है।
 
उन्होंने बताया कि 11 शहरों में 504 किलोमीटर बीआरटी का प्रस्ताव था जिसमें से 288 किलोमीटर निर्माणाधीन है और बाकी पर काम पूरा हो चुका है तथा शहरों में परिवहन से संबंधित राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति राज्यों द्वारा लागू की जाती है जिसके लिए दिशा-निर्देश केंद्र द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
 
वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों में मेट्रो निर्माण के संबंध में योगी आदित्यनाथ के एक प्रश्न के उत्तर में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार पहले चरण में 20 लाख से आबादी वाले शहरों में मेट्रो की परियोजनाओं पर काम कर रही है और इस संबंध में राज्य सरकार प्रस्ताव देती है।
 
उन्होंने कहा कि वाराणसी और गोरखपुर महत्वपूर्ण शहर हैं लेकिन फिलहाल उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का कार्य प्रगति पर है। नायडू ने मोहम्मद सलीम के प्रश्न के उत्तर में बताया कि कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर मेट्रो परियोजना रेल मंत्रालय के अधीन है जिसमें धन की समस्या थी और राज्य सरकार से बातचीत के बाद इस परियोजना की रुकावट दूर कर ली गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लिवाली से सोने में उछाल, चांदी मजबूत