मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Brijbhushan Sharan Singh on PM Modi
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जून 2023 (15:49 IST)

बृजभूषण बोले, अगर 1971 में मोदी पीएम होते तो चीन से भूमि मुक्त करा लेते

बृजभूषण बोले, अगर 1971 में मोदी पीएम होते तो चीन से भूमि मुक्त करा लेते - Brijbhushan Sharan Singh on PM Modi
Brijbhushan Sharan Singh : कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि अगर 1971 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री रहे होते तो पाकिस्तान द्वारा 1947 में और चीन द्वारा 1962 में हड़पी गई जमीन को मुक्त करा लिया होता।
 
जिले के बालपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह अपना 23 मिनट का भाषण उर्दू शायरी से शुरू कर रामचरितमानस की चौपाई से उसका अंत किया।
 
भाजपा नेता ने कहा कि 1947 में जब कांग्रेस सत्ता में थी, देश का बंटवारा हुआ जिसका घाव अभी तक भरा नहीं है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, पाकिस्तान द्वारा आक्रमण कर 78,000 वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली गई। 1962 में जब कांग्रेस सत्ता में थी, चीन ने हम पर हमला किया और 33,000 वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली।
 
उन्होंने कहा कि 1971 में एक अप्रत्याशित घटना में 92,000 पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना द्वारा युद्ध बंदी बना लिया गया, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पुराना हिसाब निपटाए बगैर उन्हें छोड़ दिया। यदि मोदी जैसा प्रधानमंत्री होता तो कब्जा की गई जमीन मुक्त करा ली गई होती।
 
भाजपा नेता सिंह ने 1975 में देश में आपातकाल लागू करने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस ने 1984 में सिख विरोधी दंगों में सिखों का नरसंहार कराया।
 
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शुरुआत में हम यह मांग उठाया करते थे कि जहां बलिदान (श्यामा प्रसाद) मुखर्जी हुए, वह कश्मीर हमारा है। हम आज भी गर्व से यह दोहराते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की वजह से संभव हुआ है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में महिलाओं के लिए आज से सरकारी बसों में यात्रा करना हुआ मुफ्त, CM सिद्धारमैया ने लॉन्च की शक्ति योजना