बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Blasts outside 2 clubs in Chandigarh
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (11:17 IST)

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

chandigarh news
File photo
चंडीगढ में दो क्लबों के बाहर जोरदार धमाके हुए हैं। धमाकों के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर हुई।

बताया जा रहा है कि दोनों जगह बम ब्लास्ट हुए हैं, हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। धमाकों से क्लबों के बाहर लगे शीशे टूट गए। किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं है

फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक विस्फोटक फेंकने वाले बाइकों पर सवार होकर आए थे। पुलिस के मुताबिक सुतली बम टाइप हैं, मौके से कई सुतलियां भी मिली है। अभी तक की जांच के हिसाब से कोई टेरर एंगल नहीं मिला है। मौके से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। हो सकता है कि ये क्लब के पार्टनर के आपसी झगड़ा हो। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसा लगता है कि पटाखों का पौटाश के साथ इस्तेमाल किया गया। जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए। एक शख्स ने बताया कि 3 बजकर 15 मिनट पर ये हुआ। तब हम अंदर काम कर रहे थे, तभी हम पटाखे जैसी आवाज आई। पहले धमाके की आवाज कम थी, फिर बाद में हमें तेज आवाज आई। आसपास काफी धुंआ हो गया था। जब हमने देखा तो कांच टूटे हुए थे। दो लड़के मुंह ढंकर आए थे, गार्ड ने भी देखा।
Edited By : Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक