• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Blast in ludhiyana court
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (13:40 IST)

बड़ी खबर, लुधियाना की अदालत में धमाका, 1 की मौत

लुधियाना
लुधियाना। लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को जिला अदालत में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि यह धमाका अदालत की तीसरी मंजिल पर हुआ। धमाके में 1 आदमी की मौत की भी खबर है।
 
धमाके से अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। 
 
पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है, सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।
 
धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने अदालत परिसर खाली करवा लिया है। चप्पे चप्पे की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि किसी और जगह बम प्लांट तो नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
एक गलती ने बना दिया ‘पाकि‍स्‍तान का जासूस’, 29 साल की सजा काटकर 3 दशक बाद ऐसे वतन लौटा ‘भारत का कुलदीप’