• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. #Black money, #kaladha #500, #1000 RS.
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (22:32 IST)

#500 रुपए और #1000 रुपए के नोट अवैध होंगे : प्रधानमंत्री

#500 रुपए  और #1000 रुपए के नोट अवैध होंगे : प्रधानमंत्री - #Black money, #kaladha  #500, #1000 RS.
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए आज रात मध्यरात्रि से 500 रुपए  और 1000 रुपए  के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की।
राष्ट्र के नाम अपने पहले टेलीविजन संबोधन में प्रधानमंत्री ने आज कहा, ‘आज रात 12 बजे से 1000 रुपए  और 500 रुपए की रकम वैध नहीं होगी। 1000 रुपए और 500 रुपए के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा।’ 
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 1,000 रुपए  और 500 रुपए  के नोट जमा करा सकेंगे। कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपए और 500 रुपए के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे। उन्होने कहा कि अब 2000 रुपए  के नये नोट जारी किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 40 मिनट के संबोधन में इस निर्णय के कारण उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक कुछ विशेष व्यवस्थाएं भी की है। इसके तहत अस्पतालों, सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल एवं सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक छूट रहेगी। दुग्ध बिक्री केंद्रों, पेट्रोल एवं सीएनजी स्टेशनों आदि को स्टाक एवं ब्रिकी का रजिस्टर रखना होगा। उन्होंने कहा कि 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए, 10 रुपए, 5 रुपए, एक रुपए के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे।  मोदी ने 2000 रुपए और 500 रुपए के नए  नोट जारी किए  जाने की घोषणा की।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल शुरुआत के दिनों में खाते से धनराशि निकालने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपए और प्रति सप्ताह 20 हजार रुपए की सीमा रखी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में 4000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे और 25 नवंबर से 4000 रुपए की सीमा में वृद्धि की जाएगी। मोदी ने कहा कि कल बैंक बंद रहेंगे और कुछ एटीएम कल और परसों बंद रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि बैंकों और डाकघरों के कर्मचारी नई  व्यवस्था को उपलब्ध समय में सफल बनाने के लिए पुरा जोर लगाएंगे। मोदी ने कहा कि चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के भुगतान पूर्ववत रहेंगे और यह जारी रहेगा। 
 
मोदी ने कहा कि जो लोग 1000 रुपए और 500 रुपए के नोटों को 30 दिसंबर तक जमा करने की सीमा का पालन नहीं कर पाएंगे, वे आरबीआई के कार्यालयों में अगले वर्ष 31 मार्च तक ऐसा कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें एक घोषणा-पत्र और पहचान पत्र पेश करना होगा। उन्होंने कहा कि यह जानकारी गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सभी को इसी समय एक साथ दी जा रही है। 
 
रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों को बहुत कम समय में काफी व्यवस्था करनी है। ऐसे में कल बैंक बंद रहेंगे। इसके कारण लोगों को कुछ परेशानियां पेश आएंगी..लेकिन मेरा आग्रह होगा कि देशहित में वे इन कठिनाइयों को नजरंदाज करेंगे। हर देश के इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जब व्यक्ति उस क्षण का हिस्सा बनना चाहता है और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहता है। ऐसे गिने चुने मौके आते हैं और यह ऐसा एक मौका है।’ 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार देश में गहरी जड़ें जमा चुका है। भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और आतंकवाद नासूर बन चुका है और अर्थव्यवस्था को जकड़ लिया है। हमारे दुश्मन जाली नोटों के जरिए भारत में रैकेट चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से पिछले ढाई साल के दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपए के काला धन का पता लगाया गया है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी राजनीतिक दल, सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठन, मीडिया इसे सफल बनाने के लिए सरकार से भी बढ़कर कार्य करेंगे। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रारंभ में एटीएम से प्रतिदिन प्रति कार्ड 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे। नयी व्यवस्था के कारण पेश आने वाली कुछ परेशानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आतंकवाद, कालाधन, जाली नोट के गोरखंधंधे, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में देश की जागरूक जनता कुछ दिनों तक इस असुविधा को झेल लेगी। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। कौन ऐसा नागरिक है जो भ्रष्टाचार को स्वीकार कर सकेगा और जिसे भ्रष्टाचार के कारण तकलीफ नहीं होगी।
 
उन्होंने कहा कि 500 रुपए और 1000 रुपए वाले नोट का हिस्सा 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गया है। देश में कैश के अधिकतम सकरुलेशन का सीधा संबंध भ्रष्टाचार से है। भ्रष्टाचार से अर्जित नगदी के कारण महंगाई पर असर पड़ता है। इसके कारण गरीब और मध्यम वर्ग प्रभावित होते हैं। इसके कारण मूल्य में कृत्रिम वृद्धि होती है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित धन या कालाधन...इनसे बेनामी हवाला धन को बढावा मिलता है । हम सब जानते हैं कि हवाला धन का इस्तेमाल आतंकी हथियारों की खरीद के लिए करते हैं, इसके साथ ही हवाला धन का चुनाव में भी इस्तेमाल पाया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश और समाज को दीमक की तरह से खोखला कर रहा है और हमें इसे समाप्त करना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी, जानिए कैसे होंगे 500 और 2000 के नए नोट, खास बातें...