शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money, jewelers, Excise Department
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (19:04 IST)

#कालाधन, 25 शहरों के 600 ज्वैलरों से मांगा जवाब

#कालाधन, 25 शहरों के 600 ज्वैलरों से मांगा जवाब - Black money, jewelers, Excise Department
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा 8 नवंबर की रात 12 से 500 और 1000 रुपए के नोट कानूनी रूप से बंद करने की घोषणा के बाद ही देशभर में हड़कंप मच गया। लोग यह खबर सुनते ही लोग अपने पास रखे 500 और 1000 के नोटों को खपाने के लिए सुनारों की दुकानों की ओर दौड़ पड़े।
लोग अपनी काली कमाई को खपाने की तैयारी में लग गए। खबरों के मुताबिक लोगों ने धड़ाधड़ सोना खरीदना शुरू कर दिया। इंदौर में ही सोने के भाव 45000 प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। अब इन सुनारों पर सरकार ने शिकंजे की तैयारी कर ली। 
 
एक्साइज विभाग ने 25 शहरों के 600 ज्वेलर्स को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में लोग सोना खरीदते रहे। कई जगहों पर तो पुलिस ने सुनारों की दुकानों को बंद करवाया। 
ये भी पढ़ें
ट्रंप तथा मोदी अच्छे मित्र साबित होंगे