गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Donald Trump, America, Secretary of Stat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (19:17 IST)

ट्रंप तथा मोदी अच्छे मित्र साबित होंगे

ट्रंप तथा मोदी अच्छे मित्र साबित होंगे - Narendra Modi, Donald Trump, America, Secretary of Stat
वॉशिंगटन। अमेरिका के रिपब्लिकन हिन्दू कोलीशन के अध्यक्ष शुलभ कुमार ने कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी अच्छे मित्र साबित होंगे।
1969 में अमेरिका आकर शिकागो में बसे तथा पिछले वर्ष रिपब्लिकन हिन्दू कोलीशन संगठन का गठन करने वाले शुलभ कुमार ने गुरवार को कहा कि भारत तथा अमेरिका दोनों देश तथा उनके प्रमुख शासक एक-दूसरे के अच्छे मित्र साबित होंगे।
 
उन्होंने दक्षिण एशिया के बारे में ट्रंप की संभावित नीति के बारे में पूछने पर कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति यह अच्छी तरह जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद  का जन्मदाता है और उसके यहां से दूसरे देश में आतंकवादी हमले प्रायोजित किए जाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री के सर्जिकल ऑपरेशन का समर्थन करेंगे और कट्टरपंथी इस्लाम के विरुद्ध सही ढंग से लड़ाई लड़ेंगे।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जानिए कैसे ठिकाने लग रहा है कालाधन, 6 खास तरीके