• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BK Hariprasad Rajya Sabha Deputy Chairman
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (13:07 IST)

बीके हरिप्रसाद राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार

बीके हरिप्रसाद राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार - BK Hariprasad Rajya Sabha Deputy Chairman
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दायर किया है। वह विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।
 
राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार हरिप्रसाद ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जनता दल यूनाइटेड के हरिवंश को उपसभापति पद का उम्मीदवार बनाया है और वह पहले ही अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं।
 
उपसभापति चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का समय बुधवार को अपराह्न 12 बजे तक था। चुनाव गुरुवार को सुबह 11 बजे होगा।
 
विपक्ष ने इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की श्रीमती वंदना चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनके नाम पर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद कांग्रेस ने हरिप्रसाद को उपसभापति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।
 
हरिप्रसाद कर्नाटक से राज्यसभा सांसद है और कांग्रेस के महासचिव हैं। पीजे कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद से उपसभापति का पद रिक्त है। 
ये भी पढ़ें
राज्यसभा उपसभापति चुनाव, जानें कौन किस पर भारी, क्या कहते हैं आंकड़े