• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. M. Karunanidhi Former Chief Minister Marina Beach
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अगस्त 2018 (11:43 IST)

मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार, मद्रास हाईकोर्ट का फैसला

मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार, मद्रास हाईकोर्ट का फैसला - M. Karunanidhi Former Chief Minister Marina Beach
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह नहीं देने के राज्य सरकार के इंकार के बाद इस मामले में बुधवार सुबह से जारी सुनवाई के मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा है कि उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही होगा। द्रमुक की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है।
 
गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में मंगलवार रात उस समय विवाद खड़ा हो गया जब अन्नाद्रमुक सरकार ने करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इंकार कर दिया। उनके निधन के बाद विपक्षी द्रमुक करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह दिए जाने की मांग की थी।
 
सरकार के इंकार के बाद द्रमुक समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मरीना बीच पर पूर्व मुख्‍यमंत्रियों सी. राजगोपालाचारी और के़. कामराज के स्‍मारक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता को भी मरीना बीच पर ही दफनाया गया था। द्रमुक कार्यकारी अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ईके पलानीस्‍वामी को पत्र लिखकर करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफनाने के लिए जगह देने की मांग की थी।
 
मंगलवार को हुए घटनाक्रम में द्रमुक द्वारा इस मामले में मंगलवार रात दायर अविलंब याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हुलुवादी जी. रमेश और न्यायाधीश एसएस सुंदर ने राज्य सरकार तथा चेन्नई निगम को इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई बुधवार सुबह 8 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। इस समय मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के बाहर त्वरित कार्य बल (आरएएफ) को तैनात किया गया है।