शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP released sting video on Delhi liquor scam
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (14:40 IST)

स्टिंग ऑपरेशन से भाजपा का दावा, घोटाले के लिए ही बनी थी आबकारी नीति

स्टिंग ऑपरेशन से भाजपा का दावा, घोटाले के लिए ही बनी थी आबकारी नीति - BJP released sting video on Delhi liquor scam
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि राजधानी की आम आदमी पार्टी घोटाले के उद्देश्य से नई आबकारी नीति लेकर आई थी। ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके।
 
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने पूर्ववर्ती बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे।
 
त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया, किस प्रकार से घोटाले हुए..., यह सारी चीजें उजागर हो गई हैं। पूरी की पूरी नीति ही घोटाले के लिए ही तैयार की गई थी।
 
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा था कि यदि कोई उनसे पैसे मांगे तो वह उसका वीडियो बना लें, वह उसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे। आरोपी अरोड़ा का वीडियो सार्वजनिक मंचों पर उपलब्ध है, ऐसे में मुख्यमंत्री को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और अपना वचन निभाना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
फायर बनकर वायरल हुआ राहुल गांधी का ये स्‍वैग, वीडियो देख लो, मजा आ जाएगा